भागलपुर/चंद्रशेखर कुमार की रिपोर्ट : श्रीमद् भागवत कथा श्री रामपुर डीह में आचार्य अंजलि भूषण पाठक महाराज जी के द्वारा लोदीपुर थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा दरोगा परमानंद जी दरोगा संजय सिंह जी दरोगा जितेंद्र कुमार जी को हमारे बाबा आचार्य अंजनी भूषण पाठक जी के द्वारा लोदीपुर थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा एवं दरोगा संजय सिंह को विदाई एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानजनक विदाई समारोह किया गया । भागवत कथा में ग्राम श्रीरामपुर डीह, आनंदपुर गोहरियो नयाटोला, धुरिया अगरपुर पंचायत के सभी भक्तों ने भव्य तरीके से इंस्पेक्टर साहब राजेश कुमार झा को एवं दरोगा संजय सिंह को सम्मान के साथ अगर पुर पंचायत से विदाई किया । आपको बताते चलें कि इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा और थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को या सम्मान उनके अच्छे कार्य के प्रति अच्छे विचार और ऊंचे पद पर रहते हुए लोगों से अच्छे मेल-जोल और लोगों के प्रति साफ सुथरी छवि और लोगों के प्रति न्याय प्रिय और समाज सेबी व्यक्तित्व के होने के कारण दिया गया ,लौग उन्हें बहुत ही प्यार करते थे क्योंकि जब से यह थाना में प्रभारी के रूप में आए तब से समाज को सुधारने के लिए तरह-तरह के कार्य को करते रहते थे, यही कारण है कि लोगों ने उन्हें नाम आंखों से अपने पंचायत से अपने थाना से विदा किया ।