Search
Close this search box.

विद्यालय में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत।

न्यूज4बिहार/विभूति सिंह | भागलपुर एस के पी विद्या विहार, मंदरोजा, भागलपुर में वर्ग नर्सरी से एकादश तक के विद्यार्थियों को कार्यकारी निदेशक रणविजय सिंह के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाणप्रत्र और पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शोमा सिंह, शैक्षिक निदेशक विनीता सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रशांत विक्रम, अभिषेक सिंह, विद्यालय सचिव मणिकांत विक्रम , प्राचार्य सी. डी. सिंह और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर नर्सरी और केजी के बच्चों ने क्रिसमस कैरोल नृत्य की प्रस्तुति की, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने कहा कि वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर क्रिसमस तथा नववर्ष की मैं सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देता हूँ। विद्यार्थी खेलकूद के साथ पढ़ाई करें यह नई शिक्षा व्यवस्था में अनिवार्य बना दिया गया है। अतः बच्चे खेलकूद और पढ़ाई के लिए मेहनत करते हुए आगे बढ़े, यही हम उनसे उम्मीद करते हैं।

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रशांत विक्रम ने कहा कि चार दिनों तक चले खेलकूद का आज समापन हुआ, बच्चों को खेलकूद में उत्साहपूर्वक भाग लेते देखकर बहुत आनंद महसूस हुआ। आज खेलकूद के विजेताओं को पुरस्कार देते हुए भी अत्यंत आनंद महसूस हो रहा है।

Leave a Comment