संवाददाता विभूति सिंह -भागलपुर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत कल रात्री में ही भागलपुर पहुंच चुके थे।मोहन भागवत के भागलपुर पदार्पण होते ही भारतीय जनता पार्टी एवं आरएसएस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।इसको लेकर भागलपुर जिले के आसपास के जिलों को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है।मोहन भागवत के भागलपुर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी,लेकिन मोहन भागवत शहरवासियों से मुखातिम नहीं हुए,सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 53 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी।संघ प्रमुख मोहन भागवत आज महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट पहुंचे और वहां के आश्रम के आचार्य और साधु संतों से मिलकर कई विंदुओं पर संवाद किए।उन्होंने सबसे पहले महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज और संत सेवी महाराज के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि किया,फिर संत मत सत्संग भवन प्रशाल में आकर आश्रम के आचार्य व साधु संतों के साथ संबोधन कार्यक्रम में भाग लिया उसी दौरान महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार” का लुक आउट जारी किया,इस फिल्म के बने पांच मिनट के शॉट को भी दिखाया गया,वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद आज ही वह अपने काफिलों के साथ पटना के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम के दौरान कुप्पाघाट परिसर में आज अनुयायियों के लिए प्रवेश वर्जित था। वउन्होंने कहा कि महर्षि मेंही पर बनी फिल्म काफी रोचक है और इस फिल्म में महर्षि मेंही के जीवन शैली को दर्शाया गया है इसे लोगों को जरुर देखना चाहिए वहीं आगामी चुनाव को किसी तरह की कोई भी टिप्पणी नहीं किए।