विभूति सिंह/भागलपुर| नए साल में भागलपुर जिले में जाम छिलकाने वालों और लाल पानी के सौदागरों पर मदनिषेध विभाग के द्वारा नकैल कसने को लेकर विशेष तैयारी कर ली है, विशेष सात टीम का गठन लाल पानी पीने के शौकीन और इसके कारोबारीयों पर पेनी नजर रखेगी और ऐसा करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सभी टीम जिले के अलग-अलग क्षेत्र में आज से ही सघन जांच अभियान और छापेमारी के लिए रावणा हो गई जो प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात्रि तक यह अभियान चलाएगी।