News4Bihar/ मोतिहारी : सुगौली प्रखंड के उतरीं व दक्षिणी छपरा बहास पंचायत के सपहां में किसानों के पड़ने वाले खेत जहां सिकरहना नदी के दक्षिण तरफ बांध बांधने के विरोध में भाजपा पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक सहित सैकड़ों संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर जमकर बवाल काटा।साथ ही जेसीबी के आगे ग्रामीण आकर बैठ गये जिससे जेसीबी को बंद करना पड़ा और ग्रामीणों का आक्रोश को देखते हुए बांध बांधने के कार्य को रोक कर जेसीबी को बाहर सड़क पर निकालना पड़ा।पूर्व मंत्री श्री सहनी व पप्पू कुमार यादव,गंगा राम के साथ प्रदीप प्रसाद,मनोज कुमार यादव,मुखिया पति अनिरुद्ध सिंह,मो.कमरेआजम,मैनेजर सहनी,मो. सालीम,मो. सलवतुल्लाह,मो.मालगुजार,मो.जुनैद ,जिला परिषद सदस्य तौफिकूर रहमान,एकबाल हुसैन,सहित कई लोगों ने बताया की सोने जैसी खेत जिसमे धान,गेंहू,गन्ना सहित कई फसलों को उगाया जाता है।इस गांव में करीब 80 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर है।यदि सिकरहना नदी के दक्षिणी तरफ बांध बना दी जाएगी तो खेत बलुवट हो जाएगी।और बाढ़ का पानी जमा होने से गांव विस्थापित हो जाएंगा।जिससे कोई भी फसल नही हो पायेगा।सभी किसान को खाने के लाले पढ़ जाएंगे।हमलोग किसी भी कीमत पर इसे नही करने देंगे।इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय व जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। सभी ग्रामीणों ने इसको लेकर आंदोलन करने का निर्णय ले लिया है। सरकार किसानों को मदद करने का काम करे।भाजपा पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी ने बताया कि नदी के किनारे बांध बना देने से वहां की जमीन बर्बाद हो जाएगी।साथ ही कैथवलिया,भवानीपुर,सपहां,मेहवां,मधूमलति,कपरसंडी,मोखलिसपूर,गोबरी,सिसवनियां,मोहम्मदपुर,खैरी और खैरवां घाट के किसानों को काफी दिक्कत होगी।गांव वालों की मदद के लिए सभी लोग लगे हुए है।
- मोतिहारी से News4Bihar के लिए संतोष राउत की रिपोर्ट.