न्यूज4बिहार : खैरा थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता सदर इंस्पेक्टर किरण शंकर, खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा और सीओ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से की.इस बैठक में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,ग्रामीण और पूजा समितियों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए.बैठक में अधिकारियों ने दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि इस बार हर पूजा समिति के लिए प्रशासन से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.इसके साथ ही लाइसेंस के मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा में कमी न हो.बैठक में अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा की नवरात्र शुरू होने वाला है दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाए. उन्होंने कहा की पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे तथा डीजे और अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.वहीं किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.असामाजिक तत्व पर पुलिस प्रशासन की पूरी पैनी नजर रहेगी.इस अवसर पर बैठक में कोरेया पंचायत के मुखिया ललित राय,योगेंद्र प्रसाद, अशोक साह, शत्रुधन भक्त, अरुणोदय पांडेय,प्रभाकर कुमार सिंह ,सोनू आलम और आर्यन खान,पूजा समिति के सदस्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.