11वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का बैठक संपन्न

अमनौर – स्थानीय मेधा पब्लिक स्कूल में 11वीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से पिछले वर्ष की हुई परीक्षा में असुविधा पर चर्चा हुई। आयोजन समिति के सचिव शशि कांत में बताया कि इस बार पिछले साल की अपेक्षा जिला में लिखित परीक्षा का सेंटर बढ़ाया गया है। बैठक में मुख्य रूप से प्रत्येक प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाने, परीक्षा फार्म उपलब्ध कराने, परीक्षा तिथि की घोषणा, परीक्षा परिणाम में त्रुटि की सुधार करने की तिथि की घोषणा करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। 17 नवंबर 2024 को लिखित परीक्षा कराने एवं 22 दिसंबर 2024 को मौखिक परीक्षा एवं पुरस्कार वितरण कराने का निर्णय लिया गया। इस बार विद्यार्थियों के लिए 6 ग्रुप बनाया गया, जिसमें अलग-अलग वर्ग के छात्र भाग लेंगे। ग्रुप Math/Bio जिसमें 12th के छात्र,ग्रुप A में वर्ग 10 के छात्र, ग्रुप B में वर्ग 9 के छात्र, ग्रुप C में वर्ग 8 के छात्र, ग्रुप D में वर्ग 7 के छात्र तथा ग्रुप E में वर्ग 4, 5, एवं 6 के छात्र भाग ले सकते हैं। छात्रों को विशेष जानकारी के लिए एक वेबसाइट भी बनाया गया है dltsc.com जिस पर जाकर विद्यार्थी पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्र को देख सकते हैं। परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी छात्र dltsc.com पर जाकर देख सकते हैं बैठक में मुख्य रूप से प्रो. रामप्रवेश पंडित,राजीव रंजन सिंह, चमन तिवारी, पवन प्रताप सिंह, सुजय शर्मा , पप्पू सिंह ,विनोद कुमार, संजीत कुमार, अमित कुमार,अभिषेक तिवारी, बलिराम सिंह, कुंदन तिवारी, अर्जुन सिंह, राजन सिंह, नवीन पूरी, उपेंद्र कुमार, रंजन कुमार, हरीश गुप्ता, विवेक कुमार मौजूद रहे

Leave a Comment