झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से युवक गंभीर रूप से घायल, नगद समेत लाखों की संपत्ति राख.

न्यूज4बिहार/ छपरा:नगरा प्रखंड क्षेत्र के नगरा पंचायत अंतर्गत अरवा गांव के पूरब टोला में बीती रात शॉर्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।घर के गृहस्वामी रामेश्वर भगत के अनुसार उनका 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।मुन्ना कुमार बाहर से दो दिन पहले घर लौटे थे,सभी लोग खाना खाकर सो गए थे तभी अचानक आग लग गई,उसी आग की चपेट में आ गए झुलस गए।आग में दो साइकिल, एक पलंग, दो चौकियाँ, गैस चूल्हा,और 80 हजार रुपये नकद सहित सारा सामान नष्ट हो गया।स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन दमकल गाड़ी के देर से पहुंचने के कारण नुकसान बढ़ गया।फिलहाल, मुन्ना का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है।वहीं इस संबंध ने नगरा के सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Comment