लगातार बरसात मे नाला निर्माण कार्य से परेशान है दुकानदार और राहगीर

  • ग्रामीणों ने सड़क पर लगें गंदे पानी को निकालने की मांग.

News4Bihar: मशरक स्टेशन फीडर रोड मे नाला निर्माण कार्य को लेकर खुदाई की गयी गढ्ढे पानी से लबालब भर गया है।जिस कारण इस मार्ग से आने जाने मे राहगीरो को काफी मशक्कत करनी पर रही है।जबकि काम की रफ्तार धीमी होने से दुकानदार अपनी रोजगार को लेकर काफी चिंतित है।स्थानीय दुकानदार सहित अन्य का कहना है कि नाला का निर्माण होने से सबको प्रसन्न्ता है।पर बारिश के दिनो मे निर्माण कार्य कराए जाने से सबको परेशानी हो रही है।ठीकेदार द्वारा कार्य को काफी धीमी रफ्तार से कराया जा रहा है।जेसीबी से खोदे गए गढ्ढे मे लबालब पानी भर गया है।जिस कारण कार्य बंद है। जबकि गढ्ढे मे भरे पानी के कारण मकान और दुकान के सामने की मिट्टी दलदली हो गयी है।कही सड़क की जमीन को कब्जा कर बनाई गयी सीढी ढह रही है तो कही सड़क की जमीन धंस रहे है।महारानी मार्केट के सामने की बिशालकाय नीम का पेड़ अब तब गिरने की स्थिति मे है। पेड़ के एक तरफ का जड़ नाला खुदाई मे काट दिया गया है।स्थानीय लोग इस मार्ग पर भारी वाहन के परिचालन का विरोध कर रहे है।और ठीकेदार को खोदे गए गढ्ढे का कार्य जल्द से जल्द कराने का दबाव बनाया जा रहा है। ताकि दुकानदारी और आवागमन की परेशानी ज्यादा दिनो तक न रहे। वहीं दुकानदारों और ग्रामीणों ने नगर पंचायत के चेयरमैन से सड़कों पर जमा पानी पम्प से निकालने की मांग की।

Leave a Comment