महा मरूति यज्ञ में दर्शक ले रहे है श्रीकृष्ण रास लीला का आनंद

नगरा : ॐ नमो रुद्रावतराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्व रोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा आदि मंत्रोचारण के साथ महा मारुति यज्ञ के लिए बने अग्नि कुंड में आहुति दी गई।उक्त बातों की जानकारी देते हुए खैरा रामजनकी मठ के महंथ यज्ञकार्त्ता रामदास बाबा ने बताया कि यज्ञ 25 अप्रैल को महा आहुति के साथ संपन्न हो जाएगा। गौरतलब है कि इस यज्ञ में दिन में वैदिक मंत्रोचार के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है तो वहीं रात्रि के समय श्री कृष्णा आदेश रासलीला मंडली जो की श्री धाम वृंदावन मथुरा से आई है, श्रीकृष्ण के द्वारा किए गए कार्यों को स्टेज शो के माध्यम से दिखाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार की रात्रि में रास लीला के कलाकारों के द्वारा कालिया नाग को नाथा गया। रास लीला के कलाकारों में कृष्ण के रूप में कृष्णा तिवारी, कंस संतोष तिवारी,दीवान राम तिवारी,द्वारपाल हेमंत तिवारी, गोपियों के रूप में हेमंत, महेश, संतोष मोनू गोस्वामी, तथा नारद के रूप में मनीष एवं अन्य कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। वहीं मंडली के आचार्य स्वामी श्री गोपाल दास के द्वारा बृज भाषा में बोले गए श्लोक सबको मन भा रहे हैं। बताते चलें कि मारुति महायज्ञ में मुख्य जजमान अनिल सिंह और उनकी पत्नी मिथिला देवी थी।

Leave a Comment