न्यूज4बिहार: छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर राजा चौक के समीप दो बाइकों की टक्कर में जहां तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी प्रमोद राय के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के आकुचक गांव निवासी आकाश कुमार व एक अन्य शामिल है। वहीं घायलों में रज्जूपुर गांव के वीरेन्द्र साह उर्फ रूखी का पुत्र रौशन कुमार व कृष्णा राय का पुत्र बाबू साहेब शामिल हैं। तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार गड़खा सीएचसी मेें करने के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार होकर गड़खा व भेल्दी की ओर जा रहे थे। दोनों बाइक जैसे ही राजा चौक के समीप पहुंची कि दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो की मौत गड़खा सीएचसी मेें हो गई।घटना के बाद आक्रोशितो ने छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 को जाम कर दिया। भेल्दी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशितो को समझाने का प्रयास कर रही है। खबर भेजे जाने तक जाम खत्म नहीं हो सका है।