जगदीशपुर थाना अध्यक्ष को दी गई विदाई।

रिपोर्ट– चंद्रशेखर भागलपुर।

     न्यूज4बिहार: भागलपुर जगदीशपुर के थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार को तबाला के उपरांत सह सम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर थाना के कर्मियों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गूछ देकर विदाई दी गई बता दे की उनका तबादला बांका जिला हो गया है। उन्होंने करीब 2 महीना पूर्वी जगदीशपुर थाना अध्यक्ष का जिम्मेदारी संभाला थी परंतु जिला ट्रांसफर होने के कारण उन्हें यहां से जाना पड़ा इस मौके अपर थाना अध्यक्ष अजय कुमार एस आई कृष्ण कुमार राय, ओम प्रकाश सिंह, लक्ष्मण साह, सुधीर कुमार सिंह, विकास कुमार, बमबम कुमार सहित थाना के सभी पुलिसकर्मियों तथा थाना क्षेत्र के पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, सुजीत कुमार, मन्नू यादव,गण्यमन लोग मौजूद थे।

Leave a Comment