गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब बरामद।

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज।

     न्यूज4बिहार:गुप्त सूचना के आधार पर सन्हौला थाना द्वारा भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद किया गया साथ ही तस्करी करने वाले को जेल भेजा गया। सन्हौला थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि एक ही दिन में दो जगह से गुप्त सुचना आई पहले जखबाबा स्थान भुड़िया मोड़ के पास एक पुराना साइकिल पर कुल मात्रा 4.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर अभिषेक कुमार उम्र करीब 27 वर्ष पिता महेंद्र मंडल , साकिन- करहरिया थाना सन्हौला जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरी सूचना पर सन्हौला पुलिस ने 80 लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसमें एक ऑटो पर झारखण्ड से देशी महुआ शराब लेकर तीन तस्कर सन्हौला की ओर आ रहे थे ,भुड़िया मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखते ही तस्कर ऑटो से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से तीनों पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्करों में दुर्गेश कुमार यादव ,पिता शंकर यादव, अरविंद कुमार ,पिता सुरेश यादव, ललन कुमार ,पिता किशोरी मंडल तीनों ऊपर सकरामा,थाना सन्हौला को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया साथ ही शराब लदे बिना नंबर का ऑटो सन्हौला थाना में जब्त किया गया है।

Leave a Comment