24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शुरुआत बुधवार को हुआ

न्यूज4बिहार/सारण: इसुआपुर बाजार स्थित बाबा लाल दास के मठिया परिसर में बाबा लाल दास कावरिया संघ द्वारा 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शुरुआत बुधवार को हुआ. यज्ञ में पंडित दीनानाथ चौबे के मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्ति मय हो गया .यज्ञ के समापन के लिए यजमान के रूप में रणधीर सिंह तथा उनकी पत्नी सीमा सिंह ने यज्ञ का संकल्प लिया. इसके पूर्व 251 महिला,कन्या तथा पुरुषों ने एक जुलूस के रूप में डीजे बजे के साथ बाबा लाल दास मठिया परिसर से चलते हुए जल भरी के लिये पुरसौली नहर तक गए. जहां से जलभरी कर वापस यज्ञ स्थल पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व उपेंद्र भगत, नवीन सिंह ,राजीव सिंह, रमेश राय, जितेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह,राजेश सिंह कुशवाहा ,सोनू सिंह, संतोष सिंह ,अरविंद सिंह,अंकित सिंह आदि ने किया।राम बिबाह गुरुवार के रात्रि में सम्पन्न होगा।जिसमें अरवल जिला के ब्यास सिरजानंद पांडे तथा बक्सर जिला के ब्यास तेरे नाम लहरी के बीच दोगोला गायन होगा।

Leave a Comment