न्यूज4बिहार : इसुआपुर हनुमानगंज गांव में रुद्राभिषेक यज्ञ के समापन के बाद संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भजन सम्राट मनन गिरी मधुकर तथा भजन गायिका रेनू राज के सावन के समसामयिक भक्ति गीतों का श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। मनन बाबा द्वारा गए डम डम डमरू बजावे ला हमार जोगिया, सारा हिंदुस्तान ना ही जानेला जहान जी। सांचो बैजनाथ बानी सगरो महान जी। वहीं रेनू राज द्वारा गए खोलीं ना मातल नयनवां हे शिव शंकर दानी तथा शहनाई पर मोहम्मद अख्तर शहनाई नवाज के धुन पर दर्शक झूमते रहे। इसके पूर्व हरे राम शास्त्री व उनकी मंडली ने रुद्राभिषेक यज्ञ कराया। कार्यक्रम में ऋतुराज सिंह, हरेंद्र यादव, रामनरेश यादव, लोजपा नेता पप्पू सिंह, विवेकानंद यादव, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, मुखिया धनंजय पांडेय, सर्वेश ओझा व अन्य थे।