न्यूज4बिहार: आज दोपहर में छपरा शहर के राजेंद्र कॉलेज के समीप एक निजी होटल के अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे छपरा जिले के विभिन्न प्रखंडों के कोने कोने में अल्ट्राटेक सीमेंट बेच रहे व्यापारियों को आमंत्रित कर शहर के एक निजी होटल के मीटिंग हॉल में बुलाया गया। जिसमे जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग सैकड़ों की संख्या में डीलर पहुंचे।
वही बैठक का योजन कंपनी के एरिया मैनेजर मनीष कुमार के द्वारा किया गया तथा कंपनी के तरफ से आए हुए सभी अधिकारियों ने सीमेंट की गुणवक्ता के बारे में एक एक कर समझाया। और कुछ नए प्रोडक्ट के बारे में भी बताया।
बताते चले की मीटिंग के अंत में आए हुए सभी डीलरो को कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया, जिसमे श्री गणेश हार्डवेयर के संचालक विजय राय को भी सम्मानित किया गया और उनके विचारों से सहमत होकर एरिया मैनेजर के द्वारा उन्हें अपने यहां एक प्रोग्राम को अरेंज करने की बात कही गई। जिसमे गांव देहात में काम कर रहे कारीगरों को बुलाकर उन्हें कंपनी के सीमेंट के बारे में अच्छी जानकारी दी सके।