मृतक के बेटे विजय मंडल ने बताया कि उनके पिता की हत्या उनके सगे चाचा राजेश मंडल ने की है. चाचा और पिता के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. हालांकि, आज महज एक कपड़े को लेकर विवाद शुरू हुआ था. उनके घर का एक कपड़ा छत से उड़ कर चाचा के आंगन में चला गया था जिसको लेने के लिए उनकी बेटी गई थी. लेकिन, कपड़ा देने के बदले उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया और लड़ाई शुरू कर दी