हाइलाइट्स
ट्रपिल मर्डर की ये घटना पटना से सटे जेठुली की है
पुलिस ने इस केस में कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है
तीन लोगों की हत्या के बाद से भीड़ काफी गुस्साई हुई है
पटना. राजधानी पटना जिला का एक गांव पिछले तीन दिनों से सुर्खयों में हैं. नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में पार्किंग के विवाद को लेकर बीते रविवार को दो गुटों में हुए जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की हुई मौत से पूरे गांव में तनाव का माहौल कायम है. गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद, सिटी एसडीओ मुकेश रंजन के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
बज्र वाहन को भी इलाके में तैनात किया गया है लेकिन फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण पर पूरी तरह नियंत्रण में है. गोलीबारी में मौत के शिकार हुए मुनारिक राय का शव पीएमसीएच से जेठुली गांव पहुंचते ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्मशान घाट पर शव की अंत्येष्टि कर दी गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक गौतम कुमार की मां पूनम देवी ने बताया कि गांव में किसी बात को लेकर चंद्रिका राय उर्फ चनारिक राय और उमेश राय के बीच झगड़ा हो रहा था. उन्होंने बताया कि इसी झगड़े को देखने उनका बेटा मौके पर गया था, इसी दौरान उमेश राय और उसके समर्थकों ने गौतम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
गौतम की मां ने पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि गोलीबारी की इस घटना में एक ही गुट के पांच लोगों को गोली लग गई थी जिसमें गौतम कुमार और रौशन कुमार की बीते रविवार को मौत हो गई थी, वहीं गंभीर रूप से घायल मुनारिक राय ने कल पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था. घायल चंद्रिका राय उर्फ चनारिक राय और नागेंद्र राय का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी उमेश राय और उनके समर्थकों के घरों को निशाना बनाते हुए जमकर उत्पात मचाया था.
आपके शहर से (पटना)
Buxer News: एक रुपया किलो भी नहीं मिल रहा गोभी का दाम, मजबूरी में किसान ट्रैक्टर से रौंद सकते है फसल
Bihar Train: बिहार में चलती ट्रेन से सीमेंट चोरी, पहले इंजन और पटरी भी उड़ा चुके हैं चोर
मर्डर केस में पूर्व मंत्री रविन्द्र नाथ मिश्र को उम्रकैद, 40 हजार का जुर्माना भी, राबड़ी सरकार में थे मंत्री
गैर मर्द से थे संबंध, ससुर और पति को भेजती थी प्रेमी के साथ की अश्लील तस्वीरें, फिर पति ने उठाया ये कदम
Nawada News : लापता Bank Manager का मिला शव मिलने से सनसनी, आत्महत्या की आशंका | Apna Bihar
Job Alert ! होली से पहले दरभंगा में 500 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
पटना में अपराधियों का दुस्साहस, रिटायर्ड दारोगा के घर में घुसकर लूटपाट, विरोध करने पर हत्या
भारतीय क्रिकेट टीम में सलेक्ट होने के बाद पहली बार अपने गांव आ रहे है मुकेश, जान लें उनका शेड्यूल
OMG! फरवरी में ही गया के लोगों का सूखने लगा कंठ, चापाकल और मोटर का हुआ बुरा हाल , जानिए कारण
Upendra Kushwaha का बड़ा बयान, ‘2024 में PM मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं’ |Bihar News |Hindi News
Train Alert : सीवान से गुजने वाली अमृतसर-तिनसुकिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला रूट, देखिए पूरी लिस्ट
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश राय और उनके समर्थकों के दर्जनों घरों और गाड़ियों में आग लगा दी थी. गुस्साये लोगों ने पुलिस बल पर भी जमकर पथराव किया था. मौके पर मौजूद ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने हत्या मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किए बात दोहराते हुए आगजनी हंगामा और पथराव मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही. ग्रामीण एसपी ने बताया कि दंडाधिकारी और पुलिस बल के जेठुली गांव में तैनात होने से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 16:15 IST