रिपोर्ट – हिना आज़मी
देहरादून. मामला जनपद के विकासनगर के रसूलपुर क्षेत्र का है, जिसने एकबारगी तो पुलिस को भी चौंका दिया. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद महिला खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गई और बड़ी मासूमियत से पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन इस मामले में बड़ा खुलासा पुलिस की सूझबूझ से हुआ.
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया बीती 13 फरवरी को कालसी मोटर मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार एक शख्स के सड़क दुर्घटना में मारे जाने की सूचना मिली. यह विकासनगर के रसूलपुर क्षेत्र का रहने वाला 32 वर्षीय संतराम था. उसी दिन 13 फरवरी को ही उसकी पत्नी इंद्रा देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा था कि रोज की तरह हरबर्टपुर काम करने गया संतराम 12 फरवरी से घर नहीं लौटा था. मामला सीधे तौर पर गुमशुदा शख्स के रोड एक्सीडेंट का लग रहा था, पर फिर एक मोड़ आया.
आपके शहर से (देहरादून)
अपना रोजगार शुरू करने के लिए देहरादून नगर निगम से मिलेगा लोन, ब्याज में भी मिलेगी छूट
ब्रह्मवृक्ष शिव मंदिर: हर मनोकामना पूरी करते हैं भोलेनाथ, जानें शिवरात्रि पर क्या करें
मिसाल: केदारनाथ आपदा में दोस्तों को खोया तो करने लगे पौधरोपण, जानें देहरादून के ‘ग्रीन मैन’ की कहानी
देहरादून की इलेक्ट्रिक बसों का सफर होगा आसान, Doon1 ऐप से बसों की टाइमिंग-रुट और टिकट की मिलेगी जानकारी
Delhi-Dehradun Expressway: बनेंगे 4 अंडरपास, कहां-कहां होगी इनकी लोकेशन और बाकी डिटेल
देहरादून में यहां मिलता है शुद्ध सरसों तेल, ग्राहक अपने सामने निकलवाते हैं ऑयल
देहरादून: बेहद लजीज और अलग है इस सोया चाप का स्वाद, एक बार खाएंगे तो…
आस्था: बीमारी नहीं छोड़ रही पीछा? इस मंदिर में करें प्रार्थना, जल्द होगा सेहत में सुधार
फरवरी में ही अप्रैल वाली गर्मी, उत्तराखंड में समय से पहले चढ़ने लगा पारा, ग्लेशियर पिघलने का खतरा
शादी से महज 18 दिन पहले शहीद हो गए थे मेजर चित्रेश बिष्ट, जानें उनकी याद में क्या कर रहे हैं बुजुर्ग माता-पिता
PHOTOS: 9 फरवरी के उपद्रवियों को चुन-चुनकर पकड़ेगी उत्तराखंड पुलिस, पत्थरबाजों की तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी, चेहरे पहचानिये
पुलिस ने की जांच, फिर संदिग्ध ने उगला सच
संतराम के शव को देखकर पुलिस को संदेह हुआ. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. तब पता चला कि संतराम के सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संतराम के कॉल डिटेल भी. संतराम के सीडीआर से एक संदिग्ध नम्बर पुलिस के हाथ लगा. यह नम्बर उसके दोस्त के परिचित आशीष का था. पहले तो पूछताछ में आशीष आनाकानी करने लगा लेकिन सख्ती से पूछने पर वह टूट गया और उसने हकीकत उगल दी.
आशीष ने बताया कि कैसे उसकी पत्नी इंद्रा और उसके दोस्त मुकेश के प्रेम प्रसंग के चलते उन तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने बताया जिस वक्त संतराम काम के लिए हरबर्टपुर जा रहा था, तभी उसके सिर पर हथौड़े से हमला किया गया. हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की साजिश रची गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Illicit relationship murder, Murder case
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 16:28 IST