पेट्स जलालपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किया गया सामूहिक योगाभ्यास

न्यूज4बिहार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रखंड पेटल्स ईटरनल टेक्नो स्कूल, जलालपुर, अपहर के प्रांगण में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रो. शिवानन्द उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र-छात्राओं व सभी शिक्षकों ने कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, नाड़ीशोधन, मैडिटेशन, पादहस्तासन, बज्रासन, मंडूकासन, भ्रामरी आदि योगों का एकसाथ अभ्यास किया साथ ही योग के विभिन्न फायदे भी समझें। इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रबंध निदेशक प्रो. शिवानन्द उपाध्याय ने कहा की स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। आज के व्यस्त जिंदगी में लोग अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे वे बराबर अस्वस्थ रहते हैं। शरीर स्वस्थ रखने के लिए योग करना नितांत आवश्यक है। वहीं प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव ने लोगों से अपने जीवन में योग को अपनाने की अपील की। मौके पर शिविर के संयोजक व वरीय शिक्षक तुलसी राय, पी एन प्रसाद, के डी पंडित, ई. मुरारी सिंह, चितरंजन तिवारी, देवेन्द्र दुबे, राकेश सिंह, नितेश मिश्रा, मंतोष राय, राजेश मिश्रा, ई. मेराज अंसारी, हिमांशु सिंह, नीलम सिंह, सिंह प्रीति, सरोज चौधरी, गरिमा रानी, मुस्कान प्रवीण आदि मौजूद थे।

Leave a Comment