रिपोर्ट :आनंद कुमार राय।
अमनौर(सारण)होली और शब ए बरात को लेकर सोमबार को अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।सीओ मृत्युंजय कुमार ने होली और शब ए बरात को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का अपील किया।कहा शांति सौहार्द कायम रखने में पदाधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।हम सभी लोगो से अपील करते है,होली में नशापान का सेवन नही करे, डीजे अश्लील गाना नही बजाए, शांति सौहार्द और भाईचारे के साथ सभी लोग होली और शब ए बरात का त्योहार मनाएं।इस मौके पर मुख्यरूप से थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बिकाश कुमार, पंडित बीरेन्द्र नाथ तिवारी,सतीश तिवारी,सत्येंद्र तिवारी,शामिल थे।