अखिल भारतीय नौजवान सभा के द्वारा शहादत दिवस पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन।

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज भागलपुर।

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत सन्हौला मुख्य बाजार भगत सिंह चौक पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता महिकलाल यादव एवं रंजन कुमार दास ने किया ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे देश के लिए शहीद हो गए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव हम उनकी शहादत को नमन करते हैं इसके साथ ही नौजवान नेता ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि भगत सिंह रोजगार गारंटी एक्ट लागू करें एवं देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करें, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन भागलपुर के बैनर तले नौजवान कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाए इंकलाब जिंदाबाद ,शहीदे आजम भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु अमर रहे, भगत सिंह की शहादत जिंदाबाद, भगत सिंह के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे ,भगत सिंह चौक सनहौला जिंदाबाद जैसे कई नारे लगाए गए पुष्पांजलि सभा में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन जिला सचिव रुपेश कुमार राज, मीडिया प्रभारी शंकर कुमार बंटी ,अंचल उपाध्यक्ष रंजन दास महिकलाल यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रफीक आलम सहायक अंचल सचिव दिलीप यादव अनरूद कुमार, सुमन कुमार ,वरुण कुमार, आशीष चौधरी, प्रताप कुमार ,अमित कुमार, अमन कुमार, विलास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment