Search
Close this search box.

कुलपति समेत सभी आरोपित को बर्खास्त कर मामले की हो जाँच -एमएसयू

न्यूज4बिहार/दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना ने परीक्षा विभाग से हुए साढ़े 5 करोड़ रुपया गबन मामले में कुलपति समेत सभी आरोपी को तत्काल पद से बर्खास्त करने का मांग किया हैं उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कुलाधिपति से आग्रह किया हैं की ये कुलपति पद पर रहते हुए कई तरह से जाँच को प्रभावित करने का काम करेंगे मुख्य आरोपी ही अगर गबन का जाँच करेंगे तो जाँच का मतलब ही क्या रेह जाता हैं एमएसयू शुरुवाती दिनों से इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ता आया हैं जब भी हमलोग के द्वारा छात्र हित की बात को लेकर आवाज उठाया गया इन लोगो ने हमलोगो पर फर्जी एफआईआर कर आंदोलन को कुचलने का काम किया हैं हम इन लोगो के खिलाफ लड़ते आये हैं जिसके बदले इनलोगो ने मुकदमा कर हमें दबाने का प्रयास किया लेकिन इनके खिलाफ हमारा संघर्ष लगातार जारी रहा हैं पूर्व कुलसचिव को हटाया गया लेकिन अभी वो सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य बने हुए हैं कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह औऱ पूर्व कुलसचिव मुस्ताक अहमद इस गबन के सबसे बड़े आरोपी हैं इनपर गबन का आरोप पहले से भी रहा है इन लोगो ने एक मात्र पैसा के कारण नया डाटा सेंटर को विश्वविद्यालय में बैठा कर छात्रों को पड़ेसान करने का काम किया हैं जबकि पुराना डाटा सेंटर सही तरीके से काम कर रहा था बाबजूद उसे हटा कर अयोग्य डाटा सेंटर को टेंडर दे दिया गया जिससे छात्रों की समस्या ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं उन्होंने मांग किया हैं वर्तमान डाटा सेंटर का अनुबंध रोका जाए साढ़े 5 करोड़ के गबन के आरोपी सभी लोगो को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाये और कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए क्यूंकि यह पैसा यहाँ के गरीब बच्चों का है जिसे इनलोगो ने धंधा बनाकर लूटने का काम किया हैं फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे का निकाशी करना इसमें कई और बड़े नाम सामने आने बांकी हैं अगर हमारी मांगो पर कारवाई नहीं होता हैं तो हमलोग इसके लिए आंदोलन करने का भी काम करेंगे।

Leave a Comment